Coronavirus : Vijay Mallya ने बकाया चुकाने की पेशकश, Finance Minister से मांगी मदद | वनइंडिया हिंदी

2020-03-31 1,249

Liquor businessman Vijay Mallya, who is currently living in the United Kingdom (UK) after fleeing from India, has praised the lockdown in the country from his home in London. Malaya has been proved to be a fugitive. He has said that everything the Central Government has done is absolutely unthinkable. Mallya has also said that the government should help the employees of his company. Mallya also asked for help from the Modi government. Malaya tweeted another and wrote that he wants to pay 100 per cent of the loan taken by Indian banks to Kingfisher Airlines.

शराब कारोबारी विजय माल्‍या जो इस समय भारत से भाग कर यूनाइटेड किंगडम (यूके) में रह रहे हैं, उन्‍होंने लंदन में अपने घर से देश में लॉकडाउन की तारीफ की है। माल्‍या को भगोड़ा साबित किया जा चुका है। उन्‍होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने जो कुछ भी किया है वह बिल्‍कुल ही अकल्‍पनीय है। माल्‍या ने इसके साथ ही कह है कि सरकार उनकी कंपनी के कर्मियों की मदद करे।माल्‍या ने इसके साथ ही मोदी सरकार से मदद की मांग की। माल्‍या ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि वह भारतीय बैंकों को किंगफिशर एयरलाइंस के लिए लिया गया कर्ज 100 प्रतिशत अदा करना चाहते हैं।

#Coronavirus #VijayMallya

Videos similaires